Blogछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ चांपा पत्रकार संघ का प्राकृतिक होली मिलन समारोह, गीत संगीत की धुन पर सभी ने लगाए ठुमके

जांजगीर-चांपा। चांपा पत्रकार संघ के बैनर तले होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन शहर के हॉटल रीत में किया गया। कार्यक्रम में शहर सहित जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर हल्दी चंदन और फूलों की प्राकृतिक होली जमकर खेली। विभागीय अधिकारी सहित सभी ने प्राकृतिक होली की सराहना करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे और सौहर्दपूर्ण वातावरण को प्रदर्शित करता है, लेकिन देश की संस्कृति में शामिल इस पर्व को दूषित करने का भी प्रयास किया जाता है, जो उचित नहीं है। उन्होंने पत्रकारों के एकजुटता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चौथा स्तंभ का फर्ज निभाने का भी आव्हान किया। सभी ने पत्रकारों के साथ संगीत के धुन में खूब ठुमके भी लगाए।

कार्यक्रम की एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, आरआई प्रदीप जोशी, पीआरओ जरीफ खान सहित टीम, जीतू परिहार, वरिष्ठ भाजपा नेता कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, सलीम मेमन, नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष पुरूषोत्तम शर्मा, पार्षद नागेन्द्र गुप्ता, दीपक दुबे, पार्षद संतोष जब्बल, विनोद तिवारी, शिक्षक दीपक यादव, ग्यारसी मोदी, रामू खूबवानी, भाजयुमो विधानसभा अध्यक्ष पंकज दुबे, प्रकाश अग्रवाल, विशाल केडिया, हरदेव देवांगन, सिवनी सरपंच प्रतिनिधि चंद्रकुमार राठौर, चूड़ामणि राठौर, मनोज विरानी सहित सभी ने खूब सराहना की। कार्यक्रम में पत्रकारों ने मौजूद सभी अतिथियों का चंदन, हल्दी और फूलों से स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि चांपा पत्रकार संघ ने प्राकृति होली मिलन उत्सव मनाकर आपसी भाईचारा, प्रेम और साहार्द का संदेश दिया है, जिसका सकारात्मक प्रभाव समाज में जरूर पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने गीत संगीत की धुन पर ठुमके भी लगाए। सभी ने कार्यक्रम के प्रति प्रसन्नता जाहिर की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button