Blogजांजगीर-चांपाराजनीति

चांपा। कांग्रेस के गुटबाजी का फायदा भी नही उठा पाई भाजपा, कांग्रेस के भूपेंद्र ने भाजपा के मोंटू को 113 वोट से हराया

नगर के वार्ड नंबर 24 में उप चुनाव हुआ जिसमे भूपेंद्र यादव ने जीत तो दर्ज की मगर पिछ्ले चुनाव में जो रामकुमार यादव ने जिस अंतर से मोंटू गोपाल को हराया था उतने अंतर से हरा नही पाया जिसका कारण है कांग्रेस में गुटबाजी ये गुटबाजी नामांकन भरते समय से ही था और वही हुआ कांग्रेस की जो जीत का अंतर था और कांग्रेस जो दावा कर रही थी उससे कम अंतर से जीत हुईं हालांकि अंत में कांग्रेश की जीत हुई और यह कहे कि कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से नही अपने ही पार्टी के असंतुष्ट लोगों से था वहीं भाजपा से पिछ्ले चुनाव हार चुके मोंटू गोपाल को फिर से टिकट दिया गया था जिनके पास टीम की कमी नजर आईं और पूरे चुनाव के दौरान भाजपा संगठित भी नज़र नही वोटिंग से पहले जरूर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दो दीन पहले आकर वार्ड नंबर 24 में धूंआधार प्रचार किया था और कार्यकर्ताओ में जोश भी भरे थे मगर पार्टी के जिम्मेदार लोग उसका फायदा नही उठा पाए अगर देखा जाय इस चुनाव में तो दोनों ही पार्टी के वरिष्ट कहलाने वाले नेता ने चुनाव में अपना अमूल्य योगदान नही दिया और पूरे चुनाव में युवा टीम ही भिड़ी थी उनके ही मेहनत से इस चुनाव का परिणाम आया है
सूत्रों से जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्य्क्ष पंकज शुक्ला ने ही भूपेंद्र को टिकट दिलाने में कामयाब रहे और उनके ही टीम के सदस्यो ने भीड़ के भूपेंद्र यादव को जीत दिलाई


30 जून को मतगणना स्थल इंडोर स्टेडियम चांपा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती शुरू हुई जिसमे प्रथम चरण में मतदान केंद्र क्रमांक 39 की मतपेटी खोली गई जिसमे कुल 365 मतपत्र निकले जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी को 231, भाजपा प्रत्याशी को 120 तथा 14 मतपत्र संदिग्ध मिले, इस तरह प्रथम चरण में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र यादव 111 वोट से आगे रहे। द्वितीय चरण में मतदान केंद्र क्रमांक 40 की मतपेटी खोली गई जिसमे कुल 458 मतपत्र निकले जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी को 224, भाजपा प्रत्याशी को 222, नोटा 5 तथा 7 मतपत्र संदिग्ध मिले। इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र यादव को कुल 455 मत, भाजपा प्रत्याशी विद्याभूषण गोपाल को कुल 342 मत मिले, और इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने 113 वोटों से जीत हासिल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button