Blog

भव्य भोजली महोत्सव का हुआ आयोजन

सुरेंद्र मिश्रा

डभरा छतीसगढ़ के पारम्परिक प्रेम एवं मित्रता के प्रतीक भोजली माता के विसर्जन का भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया।नगर के प्रत्येक वार्ड से लगभग 1500 माताओं,बहनों ने भोजली लेकर शोभायात्रा निकाली।1500 थालियों में भोजली लेकर चल रही माताओं,बहनों शोभायात्रा का नजारा पूरी हरियाली मय हो गई।पारम्परिक बाजा एवं डी.जे. के धुन में भोजली माता के गीत,भजन एवं आरती से डभरा नगर गुंजायमान हो रहा था।माताएं बहने पारम्परिक छतीसगड़िया परिधान में तैयार होकर शोभायात्रा में शामिल हुई जिसके कारण लोगों को पुराने दिनों की याद ताजा हो गई।शोभायात्रा मांझा खोल से प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण करते हुए बंधवा तालाब पहुँची।जहाँ गांव के बैगा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया।बंधवा तालाब में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमें प्रत्येक वार्ड से सबसे सुन्दर एवं उत्कृष्ट साज सज्जा वाले भोजली को क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय एवं बाकी सांत्वना पुरस्कार की व्यवस्था की गई थी।जिसके कारण 15 प्रथम,15 द्वितीय एवं 15 तृतीय के साथ 1500 सांत्वना पुरस्कार निर्णायकों के द्वारा चयन के पश्चात प्रदान किया गया।पुरुस्कार प्रदान के पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पँचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल ने कहा कि हमारे नगर के पुरानी परम्परा को जीवित रखना और आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है।माताओं बहनों का उत्साह देखकर बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है।नगर के तीज,त्योहार और परम्परा को आगे बढ़ाने में कोई कमी नही होने दी जाएगी।सभी माताओं,बहनों और कार्यक्रम के सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में छोटेलाल चन्द्रा,सनातन बरेठ,रूपसिंह चन्द्रा,सुनील चन्द्रा,नरेंद्र सिंह सिदार,विवेक सोमू यादव,रामकुमार सिदार,सुभाष अग्रवाल,सावित्री चन्द्रा,दीपक साहू ,रामअवतार साहू,रमेश बंजारे,हेमंत पटेल सोमराज अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,अरविंद देवांगन,अविनाश पटेल,बसन्त चन्द्रा,लाला उपाध्याय,ललित चन्द्रा भागीरथी बरेठ,पवन साहू
एकूनाथ बरेठ गोपाल नारायण यादव,लक्ष्मी माली,ओमप्रकाश चौहान,राजकुमार बरेठ,प्रदीप साहू सहित पार्षद,एल्डरमेन सहित नगर के सैकड़ों की संख्या में नगरवासी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button