Blog

श्री रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हजारों लोग शामिल हुए मेरठ के झांकी ने बढ़ाई रौनक, नगर वासियों ने  शोभायात्रा में शामिल होकर बनाया इतिहास

चांपा

नगर में श्री रामनवमी के अवसर पर श्री रामनवमी अयोजन समिती ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जहां हजारों की संख्या में लोग भगवा गमछा धारण तथा तिलक लगाकर शोभायात्रा में शामिल हुए, वहीं पुरा नगर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा ,

17 अप्रैल दिन बुधवार को रामनवमी का पर्व मनाने शाम चार बजे रेल्वे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर में सभी रामभक्त एकत्रित हुए जहां आयेजन समिती के द्वारा डी जे की व्यवस्था भी की गई थी और सभी वहां से भगवान के भजन में झूमते गाते नाचते जय कारा लगाते शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा स्टेशन से बरपाली चौक लायंस चौक कोरवा पारा थाना चौक संजय नगर सुभाष चौक राधकृष्ण मंदिर मां समलेश्वरी मंदिर कदम चौंक चौपाटी होते हुए भगवान परशुराम चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे जहां महाआरती करके प्रसाद वितरण करके शोभा यात्रा का समापन हुआ ज्ञात हो की 

पिछले एक माह से शहर के रामभक्त श्री रामनवमी के आयोजन को सफल बनाने मीटिंग करके शहर के एक एक गली खंबा चौक चौराहों को सजाने के लिए रुप रेखा बनाकर शहर को पुरा भगवामय कर दिया जहां पुरा शहर भगवा झंडा और भगवा कलर के ही एल ई डी लाइट लगाकर दुल्हन की तरह सजाया था जहां देखते ही पूरा शहर सुंदर लग रहा था 

इस अवसर पर नपा अध्य्क्ष जय थवाईत संतोष सोनी, प्रदीप नामदेव, बलारा देवांगन रामवल्ल्भ सोनी विनोद तिवारी कार्तिकेश्वर स्वर्णाक पटेल गणेश मोदी सौरव सराफ संतोष थावाइत धीरज सोनी मनोज धामेचा  अनिल मनवानी राम खुबवानी राजन गुप्ता बलवीर सिंह गुलशन सोनी सुदेश अहिर अदित्य शर्मा जानू खुल्लर शैलेंद्र अग्रवाल चंद्रकांत साहू अंशु दुबे सुधीर गर्ग बबलू थवाईत मोनू शर्मा सी ए पंकज चंदानी मंगल दास महंत महेंद्र तिवारी विनय सोनी दीपक गुप्ता राज अग्रवाल सुनिल साधवानी प्रकाश अग्रवाल अनुपम केडिया अमरजित सलूजा  सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे 

शोभा यात्रा का किया गया जगह जगह स्वागत 

श्री रामनवमी के शोभायात्रा का बरपाली चौक में आइस्क्रीम खिलाकर कैफे सेंटर के संचालक सलीम मेमन समीर मेमन , इसी तरह। सौरव सोनोग्राफी, जावेद अहमद फैज अहमद के द्वारा लीची जूस तथा आतिश बाजी से स्वागत, लायंस चौंक के पास शिक्षक संघ ब्लाक शिक्षा अधिकारी महेंद्र धर दीवान के नेतृत्व में ठंडा आइसक्रीम बांटा गया वहीं मेमन पैट्रोल पंप के पास इब्राहिम मेमन टिंकू मेमन के नेतृत्व में फूलो की वर्षा करके स्वागत किया मारवाड़ी थाना चौंक के पास जानू खुल्लर सुभाष चौंक के पास साइ दीप ज्वेलर्स आरती प्रिंटर के पास मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा समोसा बांटा गया वहीं राधाकृष्ण मन्दिर के पास पूज्य सिंधी पंचायत मां समलेश्वरी चौंक के पास गुप्ता परिवार के द्वारा आइसक्रीम बांटा गया

लायंस चौंक के पास एम डी दिवान परमेश्वर स्वर्णकार राजेन्द्र जयसावल तथा शिक्षकों के द्वारा, मेमन पेट्रोल पंप के पास इब्राहिम मेमन टिंकू मेमन के द्वारा गेंदे के फूलो की बारिश करके स्वागत किया गया, सुभाष चौंक के पास गणेश मोदी, सनी मंदिर के पास मारवाड़ी यूवा मंच के द्वारा समोसा, ठंडा पिलाकर स्वागत किया राधाकृष्ण मंदिर के पास पूज्य सिंधी समाज के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया वहीं  मां  समलेश्वरी मंदिर के पास गुप्ता परिवार के संदीप गुप्ता अमित गुप्ता। आकाश गुप्ता द्वारा आइसक्रीम खिलाकर स्वागत किया इसके आलावा भी अन्य कई संगठन और समाज सेवियों के द्वारा स्वागत किया गया 

मेरठ के कलाकारों द्वारा  किया गया प्रदर्शन

इस बार रामनावमी के अवसर पर आयोजन करने वाले मेरठ से स्पेशल झांकी बुलाया गया था जो की हनुमान जी मां काली और अयोध्या में श्री रामलाला की जीवंत झांकी निकाला गया तथा मंच पर मेरठ के कलाकारों द्वारा नृत्य किया गया जिसे देखने शहर वासी बड़ी संख्या में मौजूद थे

किया गया महाआरती

हर बार की तरह इस बार भी शोभायात्रा  के पहुंचने पर हनुमान मंदिर में हनुमान जी का  पुरषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में अरुण उपाध्यय शैलेंद्र तिवारी, मयंक तिवारी के द्वारा  के द्वारा महाआरती की गई उसके बाद वहां मौजद महिलाएं भी महाआरती किए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button