जांजगीर-चांपा

34 वा अखिल भारतीय वालिबाल प्रतियोगिता का कुलपति ने किया शुभारंभ

जांजगीर-चांपा। 34 वां अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 का अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आज शुभारंभ किया।654 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे अपने कला का जौहर।10 राज्यों से वॉलीबॉल खिलाड़ी पहुंचे है खेल प्रतियोगिता में।चांपा सरस्वती शिशु मंदिर उमा विद्यालय चांपा में आज 2 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के 2023 24 की अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई, कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर ,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर देवनारायण साहू प्रांतीय संगठन मंत्री विद्या भारती छत्तीसगढ़ प्रांत , चंद्र किशोर श्रीवास्तव उपाध्यक्ष विद्या भारती मध्य क्षेत्र, अध्यक्षता जुड़ावन सिंह ठाकुर अध्यक्ष विद्या भारती छत्तीसगढ़ एवं संयोजक डॉक्टर शांति कुमार सोनी व्यवस्थापक स.शि.म.चांपा उपस्थित रहे।

इस चार दिवसीय व्हालीबाल प्रतियोगिता में अलग अलग राज्य से अंडर 14,17 औऱ 19 के खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाएंगे।10 क्षेत्र 27 राज्यों से 654 खिलाड़ी आय हुए है जो टीम फाइनल मैच जीतेगी वह स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में विधाभारती प्रान्त के रूप में खेल खेलेगा।इस प्रतियोगिता को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में खिलाड़ियों के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button